Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 08:40

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोन्टी ने मंगलवार को यूरोजोन के वर्तमान संकट से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की।
व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ने मोंटी से फोन पर बात की और मोंटी ने उन्हें यूरोप के नवीनतम आर्थिक घटनाक्रम से अवगत कराया।
बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोंटी ने राष्ट्रपति को यूरोप के आर्थिक घटनाक्रम के बारे में बताया। दोनों ने यूरोजोन में वृद्धि को आगे बढ़ाने और स्थिरता के लिए सतत प्रयास करने के महत्व पर चर्चा की।
पिछले सप्ताह जी-20 सम्मेलन के दौरान लासकाबोस में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 08:40