Last Updated: Friday, January 13, 2012, 13:42
वाशिंगटन : अमेरिका अपनी नई रक्षा रणनीति के तहत बजट कटौती सुनिश्चित करने के लिए यूरोप में तैनात करीब 7,000 सैनिकों को वापस बुलाएगा। रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने बताया कि अमेरिका ने 10 साल के लिए जिस रक्षा नीति की घोषणा की है, उसके तहत दो ब्रिगेड या करीब 7,000 अमेरिकी सैनिकों को यूरोप से वापस बुलाया जाएगा।
अमेरिकन फोर्सेज प्रेस सर्विस को दिए एक साक्षात्कार में पेनेटा ने कहा कि यह बदलाव 10 साल की उस रक्षा नीति के तहत किया जाएगा, जिसकी घोषणा पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की। उन्होंने कहा कि थल सेना अभी भी अहम बनी रहेगी और सैनिक एवं मरीन अफगानिस्तान में बने रहेंगे।
पेनेटा ने कहा कि हम पश्चिम एशिया और एशिया में अपनी मौजूदगी कायम रखेंगे । हां, हम हमारी नौसेना और वायुसेना वहां रहेगी लेकिन मेरे अनुभव के मुताबिक संघर्ष की किसी भी स्थिति में आपके पास थल सेना का इस्तेमाल करने की क्षमता होनी चाहिए। रक्षा मंत्री ने कहा कि वह सैन्य टुकड़ियों को चक्रीय आधार पर इस्तेमाल करने को लेकर उत्सुक हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 23:16