Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 23:50
वाशिंगटन : प्रतिष्ठित येल विश्वविद्यालय के वर्ष 2013 के ‘वर्ल्ड फेलोज प्रोग्राम’ के लिए दो भारतीयों प्रद्युत बोरा और अभीक सेन सहित 16 लोगों को चुना गया है। बोरा असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य महासचिव हैं जबकि सेन ‘द इकोनॉमिस्ट समूह’ के प्रबंध निदेशक हैं। विश्वविद्यालय की ओर से वर्ष 2002 में शुरू की गई यह फेलोशिप अभी तक सबसे ज्यादा 13 भारतीयों को मिली है।
असम में भाजपा के राज्य महासचिव बोरा पहले भाजपा की राष्ट्रीय मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य और पार्टी के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय समन्वयक रहे हैं। पूर्णकालिक राजनीति में कदम रखने से पहले बोरा करीब छह वषरें तक एक सॉफ्टवेयर कंपनी के निदेशक रहे थे। सेन लंदन में ‘द इकोनॉमिस्ट समूह’ के प्रबंध निदेशक हैं। वह सार्वजनिक नीति, आर्थिक विकास और दुनिया में व्यापार आदि को प्रभावित करने वाले मुद्दों सहित अन्य कई मामलों पर अनुसंधान और विश्लेषण शाखा के प्रमुख हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 4, 2013, 23:50