Last Updated: Monday, November 12, 2012, 20:04
लंदन : बीबीसी में संकट और गहरा गया है तथा उसने घोषणा की है कि जिम्मी साविले यौन आरोपों की आंतरिक जांच पूरी होने तक उसके दो शीर्ष अधिकारी निलंबित रहेंगे ।
दुनिया भर में लोकप्रिय इस प्रसारक को उन रिपोटरे के बाद फिर से दबाव का सामना करना पड़ रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि हाल ही में नाटकीय तरीके से इस्तीफा देने वाले इसके पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जार्ज इंटविस्टल को साढ़े चार लाख पाउंड दिया जायेगा ।
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि इसे ‘न्यायोचित ठहराया जाना बहुत कठिन है ।’ प्रसारक ने कहा कि बीबीसी की समाचार निदेशक हेलेन बोअडेन और उनकी सहायक स्टीव मिशेल जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है । (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 20:04