Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 21:37

लंदन : बीबीसी ने शनिवार को स्वीकार किया कि जिम्मी साविले स्कैंडल के सामने आने के कुछ ही सप्ताह बाद बाल यौन शोषण के आरोप में एक नेता के गलत तरह से फंसाने को लेकर मजबूरन माफी मांगने के बाद संस्थान के सामने विश्वास का संकट गहरा हो गया है।
बीबीसी के न्यूजनाइट कार्यक्रम में आरोप लगाया गया था कि कसंर्वेटिव पार्टी के एक नेता ने 1970 के दशक में एक बाल संरक्षण गृह के एक किशोरवय बच्चे का बार-बार यौन शोषण किया था। संस्थान ने इस कार्यक्रम में मामले में हो रही पड़ताल को अब बंद कर दिया है।
न्यूजनाइट कार्यक्रम ने पिछले सप्ताह की अपनी रिपोर्ट में नेता का नाम नहीं लिया था लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कथित आरोपी के तौर पर कंसर्वेटिव पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष अलिस्टेयर मैकअल्पाइन का नाम सामने आया।
मैकअल्पाइन ने शुक्रवार को सार्वजनिक तौर पर दावों का खंडन किया और कुछ घंटे बाद शोषण का पीड़ित बताए जा रहे स्टीव मेशाम ने कहा कि मैकअल्पाइन ने उसके साथ दुर्य्े वहार नहीं किया और वह गलत पहचान के कारण फंस गए हैं।
बीबीसी के महानिदेशक जार्ज एंटविस्टले ने आज बीबीसी रेडियो पर कहा, ‘हमें उस फिल्म को नहीं प्रसारित करना चाहिए था जो तथ्यात्मक तौर पर गलत हो। यहां जो हुआ वह पूरी तरह अस्वीकार्य है। मेरी राय में फिल्म का प्रसारण नहीं होना चाहिए था।’
उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि न्यूजनाइट की इस घटनाक्रम से जुड़ी सभी छानबीनों को बंद कर दिया गया और कल तक समीक्षा का जवाब देने को कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 21:37