Last Updated: Friday, September 28, 2012, 20:34

बीजिंग : चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता बो शिलाई को यौनाचार और भ्रष्टाचार के मामले में निष्कासित कर दिया।
पार्टी में नेतृत्व में बदलाव के लिए आठ नवंबर को होने वाले सम्मेलन की भी घोषणा की। पार्टी ने शिलाई के खिलाफ एक ब्रिटिश व्यक्ति की हत्या के मामले में अपनी पत्नी को बचाने के चलते सुनवाई का भी आदेश दिया है।
आधिकारिक मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति हु जिंताओ की अध्यक्षता में पार्टी के पोलित ब्यूरो ने बो शिलाई के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही समिति का पक्ष सुनने के बाद शिलाई को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।
कट्टर माओवादी माने जाने वाले शिलाई की निंदा करते हुये पार्टी ने कहा कि अपने पदों पर बने रहने के दौरान बो के महिलाओं के साथ अनुचित रिश्ते थे। दशक भर के कई घोटालों में संलिप्त पाए जाने के बाद बो (63) को सभी सरकारी पदों से भी हटा दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी द्वारा अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में शरण लेने के बाद यह मामले सामने आया था।
सरकारी समाचार समिति ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, बैठक में फैसला लिया गया कि बो के खिलाफ कानूनों के हनन के मामलों को न्यायिक संगठनों को भेजा जाए।
पार्टी का कहना है, उन्होंने अपने पद का लाभ उठाते हुए दूसरों को भी फायदा पहुंचाया और रिश्वतें लीं। इससे साफ हो गया है कि पार्टी ने अपनी अनुशासनात्मक कार्यवाही को पूरा कर लिया है। उनकी पत्नी गु कैलाई एक ब्रिटिश व्यापारी नील हॉलीवुड की हत्या में संलिप्त थीं।
नील को पिछले साल चोंगक्विंग शहर में नवंबर में मृत पाया गया था। गु को बचाने के आरोप में कई अधिकारियों को सजा सुनाई जा चुकी है।
पार्टी के आज के फैसले से इन सभी आशंकाओं पर विराम लग गया कि चूंकि बो एक प्रमुख हिस्से का नेतृत्व करते थे इसलिये उन्हें बख्श दिया जाएगा। बो कट्टर माओवादी विचारधारा को पुनर्जीवित करने के प्रयासों में लगे थे।
बो की पत्नी गु को निलंबित मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है और बो की ओर से बदले की कार्रवाई से डर रहे पूर्व पुलिस प्रमुख को 15 साल की सजा सुनायी गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 28, 2012, 20:34