रक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए एंटनी दुबई में - Zee News हिंदी

रक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए एंटनी दुबई में

दुबई : रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल सउदी अरब के दौरे पर आ रहा है।

 

यह प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों, खास कर रक्षा क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर सउदी अरब में अपने समकक्षों के साथ विचारविमर्श करेगा।

 

एंटनी कल सउदी अरब के रक्षा मंत्री शहजादा सलमान से मुलाकात करेंगे। उनके साथ रक्षा सचिव शशि के शर्मा, सेना उप प्रमुख एस के सिंह, नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल सतीश सोनी और एयर वाइस मार्शल एम आर पवार भी रहेंगे।

 

भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने अरब न्यूज को बताया कि एंटनी और उनके प्रतिनिधिमंडल को लेकर आ रहा एक विशेष विमान आज दोपहर रियाद में उतरेगा। बहरहाल भारत और सउदी अरब ने अब तक कोई रक्षा समझौता नहीं किया है लेकिन दोनों पक्षों के बीच रक्षा संबंधी दौरे और बातचीत नियमित रूप से होती है।
भारत के रक्षा मंत्रालय से जारी एक बयान में बताया गया है कि रियाद में एंटनी रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के साथ साथ क्षेत्र में आतंकवाद और दस्यु समस्या जैसे मुद्दों पर शीर्ष सउदी अधिकारियों के साथ विचारविमर्श करेंगे।

 

दूतावास के अधिकारी ने बताया कि एंटनी रक्षा संबंधी संवाद को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से, खास कर प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी के आदान प्रदान पर कुछ वरिष्ठ सउदी अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। समझा जाता है कि एंटनी के इस दौरे में दोनों पक्ष ‘आपसी लाभ के वर्तमान सहयोग के क्षेत्रों को विस्तार देने के लिए बातचीत’ करेंगे।

 

दूतावास के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि एंटनी सउदी अरब में रह रहे भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे।

 

बीते बरस अक्तूबर में भी भारत का एक प्रतिनिधिमंडल रियाद गया था और उसने एशिया की नयी रणनीतिक वास्तविकताओं पर आधारित तथा पश्चिम एशिया में बदलते राजनीतिक परिदृश्य के मद्देनजर द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को मजबूती देने में दिलचस्पी जाहिर की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 13:47

comments powered by Disqus