रड ने गिलार्ड को पछाड़ा, प्रधानमंत्री बनना तय-Rudd Gillard beaten, set to be PM

रड ने गिलार्ड को पछाड़ा, प्रधानमंत्री बनना तय

रड ने गिलार्ड को पछाड़ा, प्रधानमंत्री बनना तयमेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सत्तारूढ़ दल लेबर पार्टी में नेतृत्व के लिए हुई नाटकीय लड़ाई में प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड को पछाड़ कर केविन रड फिर से सत्तारूढ़ दल के प्रमुख बन गए हैं । लेबर पार्टी के नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण बदलाव देश में आम चुनाव से महज तीन महीने पहले हुए हैं।

55 वर्षीय रड ने गिलार्ड को 57 के मुकाबले 45 मतों से हरा कर यह वापसी की है । तीन वर्ष पहले गिलार्ड ने भी रड को ऐसे ही हराया था और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थीं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों की प्रमुख समर्थक और भारत को यूरेनियम देने पर अपनी पार्टी की नीति को बदलने वाली गिलार्ड का कहना है कि वह हार के बाद राजनीति छोड़ने के अपने बयान पर कायम रहेंगी ।

51 वर्षीय गिलार्ड ने पुष्टि की है कि वह आगामी चुनाव में लालोर के विक्टोरियन सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी । उन्होंने कहा कि मैं आगामी फेडरल चुनाव में फिर से हिस्सा नहीं लूंगी। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पहले मुझे लेबर नेता के तौर पर चुने जाने का महान गौरव मिला था। वह सौभाग्य वाकई गौरवपूर्ण था । पूर्व प्रधानमंत्री रड ने सही मायने में गिलार्ड से बदला लेने और अपना पद वापस पाने के बाद मीडिया को संबोधित नहीं किया ।

खबरों के मुताबिक, गिलार्ड ने गवर्नर जनरल क्विनटिन ब्रेस को लिखा है कि वह रड को नया प्रधानमंत्री बनाएं । खबरों के अनुसार, गिलार्ड ने रड को उनकी जीत पर बधाई भी दी । यह सभी बदलाव इसी वर्ष 14 सितंबर को होने वाले आम चुनाव से पहले हो रहे हैं । सर्वेक्षणों का अनुमान है कि इस चुनाव में लेबर पार्टी हारने वाली है । (एजेंसी)


First Published: Wednesday, June 26, 2013, 20:08

comments powered by Disqus