Last Updated: Monday, October 3, 2011, 05:58
काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने रविवार को अपने बयान में रब्बानी की हत्या में शामिल लोगों के प्रत्यपर्ण की मांग की है.
राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान में कहा गया है कि 20 सितम्बर को रब्बानी की हत्या करने वाला व्यक्ति पाकिस्तानी नागरिक था.
रब्बानी उच्च शांति परिषद के प्रमुख थे. परिषद का लक्ष्य देश में 10 वर्षो से जारी हिंसा को खत्म करने के लिए उदारवादी तालिबान से बातचीत करना था.
काबुल में रब्बानी के घर में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट के जरिए उड़ा लिया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी. उस समय रब्बानी उदारवादी तालिबान के साथ शांति वार्ता कर रहे थे.
रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए. इन लोगों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पर की जा रही गोलीबारी की निंदा की और रब्बानी की हत्या के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के हाथ होने का आरोप लगाया.
पाकिस्तान ने हालांकि इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
First Published: Monday, October 3, 2011, 11:28