Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 16:07

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय को पवित्र रमजान माह की समाप्ति पर ‘ईद की बधाई’ दी है।
व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में ओबामा ने कहा है, ‘मिशेल और मैं अमेरिका तथा दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय को ईद –उल-फितर की बधाई देते हैं।
बयान के अनुसार, मुस्लिमों के लिए रमजान रोजे, इबादत और आध्यात्मिक शुद्धि का वक्त है। ये पिछले चार सप्ताह गरीबों की सेवा के रहे हैं। यह हमें सभी धर्मो के लोगों के प्रति एक दूसरे के दायित्व का स्मरण कराता है।
ओबामा ने कहा, हम अमेरिकन मुस्लिम और दुनियाभर के मुस्लिमों को खुशी के इस दिन पर बधायी देते हैं। ईद मुबारक।
उन्होंने कहा कि अमेरिका में ईद का त्यौहार हमारे राष्ट्रीय जीवन, लोकतंत्र की मजबूती और हमारी स्वतंत्रता की रक्षा को बयान करता है, जिसमें धार्मिक स्वतंत्रता भी शामिल है।
ओबामा ने कहा, इसीलिए हम इस वैश्विक मानवाधिकार को प्रोत्साहित करने और उसके संरक्षण में अमेरिका तथा दुनियाभर में सभी धर्मो के लोगों के साथ खड़े होते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 16:04