Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 16:38
बगदाद : रमजान के पवित्र माह के समापन से पहले हिंसा तेज होने की विश्लेषकों की चेतावनी के बीच इराक में आज हुए हमलों में कम से कम आठ लोगों की जान चली गई।
अधिकारियों ने देश भर में कम से कम दर्जन भर विस्फोट होने और छह शहरों में गोलीबारी होने की खबर दी है। इराक में कल हुए हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई थी। कुल मिला कर देश में इस माह हिंसा में 153 लोगों की जान गई है।
पुलिस अधिकारी मेजर एनेस महमूद और फलुजा अस्पताल के डॉ उमर दल्ली ने बताया कि बगदाद के पश्चिम में स्थित विद्रोहियों के पूर्व गढ़ फलुजा में सर्वाधिक भयावह हमला हुआ। यहां एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की गई जिसमें चार पुलिसकर्मी मारे गए और तीन घायल हो गए। प्रभावितों की मदद करने के लिए जैसे ही अन्य पुलिसकर्मी और नागरिक वहां पहुंचे, सड़क के किनारे एक बम विस्फोट हो गया जिससे तीन अन्य घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी तथा शहर के मुख्य अस्पताल के डॉ. करीम वली ने बताया कि उत्तरी किरकुक शहर में 45 मिनट के अंदर चार कार बम विस्फोट हुए जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में सुरक्षा बलों के कई सदस्य भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 16:38