Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 15:25
लंदन : मुंबई में पैदा हुए विवादास्पद लेखक सलमान रश्दी की नयी किताब आने वाली है जिसमें उन्होंने उन हालातों का लेखाजोखा पेश किया है जब ‘‘शैतान की आयतें’’ उपन्यास लिखने के बाद उन्हें जान से मारे जाने की धमकियां मिल रही थीं और वे अपनी जान बचाते घूम रहे थे।
किताब को जोनाथन केप ने प्रकाशित किया है और इसे 18 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इसके एक दिन बाद बीबीसी रशदी के उन तनावभरे दिनों पर एक वृतचित्र का प्रसारण करेगा। द संडे टाइम्स में यह खबर प्रकाशित हुई है ।
न्यूयार्क निवासी 65 वर्षीय रशदी ने इस किताब में बताया है कि किस प्रकार वह अपनी जान बचाने के लिए ब्रिटेन में 20 सुरक्षित घरों में रहे और कैसे अपने लेखक दोस्तों ईयान मैकवान और हनीफ कुरैशी से गुप्त रूप से मुलाकातें कीं।
इस किताब का शीषर्क उन्होंने “जोसफ एंतोन’’ रखा है। उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों द्वारा अपने छद्म नाम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह नाम रखा था। यह उनके दो साहित्य नायकों के नामों का भी मिश्रण है। इसमें जोसफ कोनराड का जोसफ और एंतोन चेखोव का एंतोन लिया गया है।
बीबीसी के वृतचित्र में रशदी को यह कहते हुए दिखाया गया है कि 41 साल का हो चुका हूं और लग रहा है कि मैं अपना 42वां जन्मदिन नहीं देख पाउंगा। पुलिस ने मुझे कहा है कि कुछ दिन एकदम शांत रहो । राजनेताओं को ही इससे निपट लेने दो। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 15:12