रश्दी मसखरेबाज, इश्कबाज इंसान: पद्मा लक्ष्मी

रश्दी मसखरेबाज, इश्कबाज इंसान: पद्मा लक्ष्मी

लॉस एंजिलिस : सलमान रश्दी और पद्मा लक्ष्मी की शादी भले ही महज तीन साल चली हो लेकिन ‘टॉप शेफ’ की मेजबान का कहना है कि उन दोनों के लिए वह बहुत ही अच्छा समय रहा था क्योंकि बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखक बेहद दिलचस्प और हाजिर जवाब व्यक्ति हैं।

‘प्लेब्याय’ पत्रिका के साथ साक्षात्कार में 42 वर्षीय सेलीब्रिटी ने अपने पूर्व पति की खूब बड़ाई की जो उनसे 23 साल बड़े हैं। चेन्नई में जन्म लेने वाली इस मॉडल की एक के बाद एक कई तस्वीरें इस पत्रिका में छपी है।

उन्होंने कहा,‘मैंने सलमान के साथ जो दिन बिताए उस पर मुझे कोई अफसोस नहीं है लेकिन बड़े थकाऊ थे वे दिन। उनकी बड़ी जिंदगी है और जब हम साथ थे तब वह और बड़ी हो गई। मैं उनका हाथ पकड़े उनके बगल में खड़ा होकर खुश रही लेकिन हमारी जिंदगी भिन्न थी।’

इस दंपति की शादी वर्ष 2007 तक महज तीन साल चली। पद्मा को कंप्यूटर मुगल एडम डेल से दो साल की एक बेटी है।

उधर, रश्दी ने भी पद्मा की खूब प्रशंसा की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 18:33

comments powered by Disqus