Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 23:21

यरूशलम : इस्राइल के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा है कि सीरिया के रसायनिक हथियारों के भंडार पर राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन का पूरी तरह से नियंत्रण है।
आमोस गिलाद ने कहा, फिलहाल सीरियाई शासन अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है, हालांकि रसायनिक और जनसंहारक हथियारों पर अब भी उसका पूरा नियंत्रण है। उन्होंने कहा, खतरा यह है कि अगर यह शासन हिलता है तो इन हथियारों से इसका नियंत्रण भी हट जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 23:21