राउल कास्त्रो ने स्नोडेन को शरण देने का किया समर्थन

राउल कास्त्रो ने स्नोडेन को शरण देने का किया समर्थन

राउल कास्त्रो ने स्नोडेन को शरण देने का किया समर्थन हवाना : राउल कास्त्रो ने एनएसए की नीतियों का गोपनीय खुलासा करने वाले स्नोडेन को लातिन अमेरिकी देशों द्वारा शरण दिए जाने की पेशकश का समर्थन किया है लेकिन इस बारे में कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है कि क्यूबा उसे शरण या सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने का इच्छुक है या नहीं।

वेनेजुएला और बोलिविया, दोनों ने सप्ताहांत में स्नोडेन को शरण दिए जाने की पेशकश की थी और निकारागुआ ने भी कहा है कि वह उसकी अपील पर विचार कर रहा है।

कास्त्रो ने क्यूबा की राष्ट्रीय असेम्बली में अपने भाषण में कहा कि हम लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले या अपने विचारों के लिए सजा पाने वाले लोगों को शरण देने के वेनेजुएला और क्षेत्र के सभी देशों के स्वायत्त अधिकार का समर्थन करते हैं। असेम्बली में विदेशी मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया था लेकिन भाषण का संपूर्ण पाठ कल बाद में जारी किया गया।

कास्त्रो ने कल कहा कि यह मामला दिखाता है कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जिसमें शक्तिशाली लोग यह सोचते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर सकते हैं, राज्यों की संप्रभुता को खतरे में डाल सकते हैं और नागरिकों के अधिकारों का हनन कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 10:54

comments powered by Disqus