राजनीति और मदद को अलग-अलग देखें: जिंदल

राजनीति और मदद को अलग-अलग देखें: जिंदल

राजनीति और मदद को अलग-अलग देखें: जिंदलह्यूस्टन : अमेरिकी प्रांत लूसियाना के गर्वनर बॉबी जिंदल ने व्हाइट हाउस और नेताओं से कहा कि वह राजनीति से ज्यादा तूफान से प्रभावित लोगों की मदद पर ध्यान दें।

फॉक्स न्यूज पर भारतीय मूल के अमेरिकी बॉबी जिंदल ने कहा, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति या किसी और के लिये अभी से ही रुझान के बारे में कहना जल्दबाजी होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 4, 2012, 09:39

comments powered by Disqus