Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 15:50
न्यूयॉर्क : भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जैकेट को वैश्विक राजनीतिक फैशन की दुनिया में शीर्ष स्थान मिला है। टाइम पत्रिका के मुताबिक, इस सूची में नेहरू जैकेट के साथ क्यूबा के वामपंथी नेता फिदेल कास्त्रो द्वारा पहना जाने वाला ट्रैक सूट तथा चीन के नेता माओ जेदोंग का सफारी सूट भी शामिल है।
पत्रिका के मुताबिक, नेहरू जैकेट उत्तर भारतीय पहनावे अचकन का संशोधित रूप है। इस जैकेट को पश्चिमी देशों के बाजारों में ‘नेहरू जैकेट’ का नाम मिला। उसके अनुसार, नेहरू के अलावा बीटल्स ने शेया स्टेडियम में प्रस्तुति के दौरान इसे पहना था और सैमा डेविस जूनियर भी इसे पहनते हैं। सैमा डेविस जूनियर का दावा है कि उनके पास ऐसे 200 से ज्यादा जैकेट हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 21:44