Last Updated: Friday, March 8, 2013, 20:05

बीजिंग : चीन ने शुक्रवार को अपनी एक पार्टी वाली राजनीतिक प्रणाली में किसी भी प्रकार के सुधार को खारिज किया।
सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेता ने भाषण में कहा कि चीन पश्चिमी देशों की राजनीतिक प्रणाली के तर्ज पर बहु-दलीय राजनीतिक प्रणाली लागू नहीं करेगा।
नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) (चीनी संसद) के निवर्तमान प्रमुख वू बांगो ने अपने अंतिम भाषण में कहा कि देश ने कभी भी पश्चिमी देशों की राजनीतिक प्रणाली का नकल नहीं किया है।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने अपनी खबर में बांगो के हवाले स कहा है, ‘हम अन्य समाजों की राजनीतिक उपलब्धियों पर ध्यान देते हैं लेकिन कभी भी पश्चिमी राजनीति व्यवस्था की नकल नहीं की है।’ उन्होंने कहा, ‘हम चीन की पीपुल्स कांग्रेस और पश्चिम की पूंजीवादी सत्ता प्रणाली के बीच के अंतर को अच्छी तरह समझते हैं।’ वर्ष 1949 में चीन के गठन के बाद से अभी तक यहां चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता में है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 8, 2013, 20:05