राजनीतिक संकट सुलझा लेगा पाक: यूएस - Zee News हिंदी

राजनीतिक संकट सुलझा लेगा पाक: यूएस

वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को लेकर उपजे विवाद को पारदर्शी और उचित तरीके से सुलझा लिए जाने की उम्मीद जाहिर करते हुए इसे देश का आंतरिक मामला करार दिया है।

 

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम इसे उसका आतंरिक मामला मानते हैं और हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान इस तरह के मुददों को उचित तरीके से ,पारदर्शी तरीके से तथा ऐसे तरीके से, जिससे पाकिस्तानी कानून और संविधान का सम्मान हो, सुलझा लेगा।’

 

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कल गिलानी को अवमानना मामले में दोषी माना था। उन्होंने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की सुनवाई शुरू कराने के लिए स्विट्जरलैंड के अधिकारियों को पत्र लिखने से मना कर दिया था।

 

नूलैंड ने इसे आंतरिक परिस्थिति बताते हुए कहा,  ‘आंतरिक मामलों के असर पर मैं कोई कयास नहीं लगाना चाहती हूं। बस यह कहना है कि हमारी आज उपयोगी बातचीत हुयी है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 27, 2012, 12:38

comments powered by Disqus