रामदेव के समर्थन में ब्रिटेन में भी रैली

रामदेव के समर्थन में ब्रिटेन में भी निकलेगी रैली

रामदेव के समर्थन में ब्रिटेन में भी निकलेगी रैलीलंदन : योग गुरू बाबा रामदेव के भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के समर्थन में एक समूह शनिवार को यहां एक रैली निकालेगा। अपने को राजनीतिक रूप से तटस्थ बताने वाले समूह ‘एक्शन अगेंस्ट करप्शन’ ने बाबा रामदेव के समर्थन में रैली निकालने की घोषणा की है।

ब्रिटेन की हिंदू परिषद द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में रैली की जानकारी दी गयी है। इस परिषद की स्थापना 1994 में हुयी थी।

विज्ञप्ति के मुताबिक शनिवार को वेंम्बली में ब्रेन्ट इंडियन एसोसिएशन के बाहर से यह रैली निकाली जायेगी और यह नये सनातन हिंदू मंदिर तक जाएगी। वहां से फिर एसोसिएशन परिसर में वापस आ जाएगी।

बाबा रामदेव और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पर एक वीडियो प्रस्तुति भी दिखाई जाएगी। इसके साथ ही ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के नेता रामदेव को समर्थन का अपना संदेश देंगे। इस कार्यक्रम का आस्था टीवी पर प्रसारण किया जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 19:26

comments powered by Disqus