Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 15:10
मास्को : रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को इस संभावना को खारिज करने से इनकार कर दिया कि मार्च में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण की स्थिति पैदा नहीं होगी।
सरकारी मीडिया के मुताबिक रूस के चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ एक बैठक के दौरान पुतिन ने कहा कि मेरा मानना है कि दूसरे चरण का चुनाव संभव है। मौजूदा संसदीय स्थिति को देखकर ऐसा लगता भी है।
उन्होंने कहा कि मेरा यह भी मानना है कि इसको लेकर किसी तरह से असहज होने की जरूरत नहीं है। मैं इसके लिए तैयार हूं। जरूरत पड़ी तो दूसरे चरण का चुनाव लड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री पुतिन फिर से राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हो रहे हैं। इससे पहले 2000 से 2008 तक वह इस पद पर रह चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 20:40