Last Updated: Monday, July 29, 2013, 10:27
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राजनीतिक दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता शार्जील मेमन ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी के सभी सदस्य मंगलवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सिंध विधानसभा सत्र की कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे।
सिंध के सूचना मंत्री मेमन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ऐसे लोगों की सेवाओं की जरूरत है जिन्हें रिमोट कंट्रोल के जरिए नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन नवाज शरीफ के जरिए नियंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने यह आरोप लगाया कि शरीफ को राष्ट्रपति पद के लिए ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जिसके पास कोई राजनीतिक उद्देश्य न हो और वह सिर्फ उनका आदेश मानता रहे। उन्होंने कहा कि ममनून हुसैन, राफिक तरार जैसे ही राष्ट्रपति साबित होंगे। नए राष्ट्रपति पीपीपी के पदस्थ राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का स्थान लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 10:27