`राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर सेक्स करना छोड़ दूंगा`

`राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर सेक्स करना छोड़ दूंगा`

रोम : इटली के सिसली द्वीप में राष्ट्रपति पद के लिए खड़े एक उम्मीदवार ने मतदाताओं से वादा किया कि वह चुनाव जीतने पर यौन सम्बंध बनाना छोड़कर लोगों की भलाई के लिए काम करेगा। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार रोजेरियो क्रोसेटा ने कहा, यदि मैं सिसली का राष्ट्रपति बन गया तो मैं अपने तमाम यौन सम्बंधों को अलविदा कह अपने क्षेत्र और उसके निवासियों से विवाह कर लूंगा। रोजेरिया ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में यौन सम्बंध रखना एक परम्परा बन गई है और वह भी इसके आदी हैं।

उन्होंने कहा कि वह इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लूस्कोनी के विरोधी हैं जिन्होंने सेक्स स्कैंडल के कारण अपनी कुर्सी खो दी। रोजेरियो ने कहा, मैं निश्चित तौर पर सिल्वियो बर्लूस्कोनी की तरह अंत करने नहीं जा रहा हूं जिन्होंने मुझसे उम्र में बड़े होने के बावजूद महिलाओं से प्रेम के चक्कर में खुद को एवं अपने राजनीतिक जीवन को बरबाद कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 00:18

comments powered by Disqus