Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 16:02
मास्को : रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की बात खारिज नहीं की है।
ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह (27 जुलाई) में हिस्सा लेने लंदन पहुंचे मेदवेदेव ने समाचार पत्र टाइम्स के साथ एक विशेष बातचीत में कहा, मैं अभी कोई बूढ़ा नेता नहीं हुआ हूं।
मेदवेदेव ने कहा, मैंने भविष्य में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की बात कभी खारिज नहीं की (और मैं जल्द राजनीति छोड़ने की योजना नहीं बना रहा हूं), बशर्ते कि रूसी लोगों ने मुझमें रुचि दिखाई।
मेदवेदेव ने कहा, यदि हमारे लोग मुझसे ऊब जाते हैं और मुझे अलविदा कह देते हैं तो फिर मैं राजनीति छोड़कर संस्मरण लिखूंगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 16:02