Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 20:36

काबुल : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने तालिबान सरगना मुल्ला उमर का आह्वान किया है कि वह अमेरिका समर्थित अफगान सरकार के खिलाफ लड़ाई छोड़ दे ताकि उसे यहां राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने का मौका मिले।
साल 2001 में अमेरिका के नेतृत्व में नाटो के हमले के बाद अफगानिस्तान में मुल्ला उमर नीत तालिबान शासन का अंत हुआ था। एक आंख वाला उमर दुनिया के सबसे वांछित लोगों में गिना जाता है।
अफगान राष्ट्रपति उमर और अन्य आतंकवादियों से हिंसा त्यागने और मुख्य धारा में आने की अपील बार-बार करते रहे हैं।
करजई ने कहा, मैं सभी अफगान लोगों से अपने आह्वान को दोहराता हूं। जो दूसरों की कठपुतली नहीं है और उनके मुद्दे घरेलू हैं, बातचीत के लिए हम उनका स्वागत करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 20:36