Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 17:18

वाशिंगटन : रोनाल्ड रीगन के राष्ट्रपति बनने के करीब तीन दशक बाद बराक ओबामा भी इस बार राष्ट्रपति पद की दो बार शपथ लेंगे।
अमेरिका के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जॉन राबर्ट्स की ओर से ओबामा को दो बार शपथ दिलाई जाएगी। ओबामा पहली शपथ आज और दूसरी कल लेंगे। ओबामा दूसरी बार राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।
दो बार शपथ लेने की व्यवस्था अमेरिका में है तो इसके पीछे एक वजह है। अमेरिकी संविधान में जनवरी की 20 तारीख को राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण करने का प्रावधान किया गया है। परंतु इस बार 20 जनवरी को रविवार है और इस दिन अमेरिका की अदालतें एचं सरकारी संस्थाएं अवकाश पर होती हैं।
ऐसे में इस साल ओबामा को दो बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी पड़ेगी। ओबामा और उप राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिकी संविधान की ओर से तय तिथि यानी 20 जनवरी को आधिकारिक शपथ लेंगे। इसके बाद सोमवार को सार्वजनिक समारोह में शपथ ग्रहण होगा।
ओबामा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था, ‘मैं फिर से शपथ लेने का गौरव हासिल करूंगा।’ उनसे पहले रोनाल्ड रीगन ने दो समारोहों में शपथ ग्रहण की थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 17:18