राष्ट्रपति बनने के बावजूद नहीं बदले ओबामा: मिशेल

राष्ट्रपति बनने के बावजूद नहीं बदले ओबामा: मिशेल

राष्ट्रपति बनने के बावजूद नहीं बदले ओबामा: मिशेलशारलट : अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा का कहना है कि चार साल राष्ट्रपति रहने के बावजूद बराक ओबामा के व्यक्तित्व में बदलाव नहीं आया है और आज शादी के 23 साल बाद वह अपने पति को और भी अधिक प्यार करती हैं।

मिशेल ने यहां आयोजित डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान अपने भाषण में कहा, जब लोग मुझसे यह पूछते हैं कि व्हाइट हाउस में रहने के बाद क्या मेरे पति में बदलाव आया है तो मैं ईमानदारी से कह सकती हूं कि जहां तक उनके व्यक्तित्व, प्रतिबद्धता और हृदय का सवाल है, बराक ओबामा अभी भी वही व्यक्ति हैं जिनसे मुझे उतने साल पहले प्यार हुआ था।

उन्होंने कहा कि ओबामा ने कई मोटी तनख्वाह वाली नौकरियां छोड़ एक ऐसी जगह से काम करना शुरू किया, जहां एक इस्पात संयंत्र बंद हुआ था और उन्होंने लोगों को दोबारा से शुरुआत करने के लिये प्रेरित किया। मिशेल ने कहा कि ओबामा के लिये सफलता का मतलब यह नहीं है कि आप कितना धन कमाते हैं, बल्कि यह है कि आप लोगों के जीवन में क्या बदलाव लाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 11:16

comments powered by Disqus