राष्ट्रपति बनने पर हिलेरी ने प्रणब को दी बधाई

राष्ट्रपति बनने पर हिलेरी ने प्रणब को दी बधाई

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारत का 13वां राष्ट्रपति बनने पर प्रणब मुखर्जी को बधाई दी और उन्हें अमेरिकी लोगों का मजबूत साझीदार बताया।

हिलेरी ने एक बयान में कहा, ‘भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने पर मैं राष्ट्रपति मुखर्जी को बधाई देती हूं। राष्ट्रपति मुखर्जी अमेरिका और अमेरिकी जनता के मजबूत साझीदार रहे हैं और अपने पूरे करियर में उन्होंने व्यापक मुद्दों पर हमारे सहयोग को गहरा करने के लिए काम किया है।’ मुखर्जी ने कल राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

मुखर्जी के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाली हिलेरी ने कहा, ‘मुझे भारत की सरकार और लोगों के साथ सतत रूप से कार्य करने का इंतजार है। एकजुट होकर हम अपने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों का निर्माण करेंगे तथा इस संबंध को मजबूती प्रदान करेंगे और दोनों देशों की जनता के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे।’ पिछले साढ़े तीन सालों के दौरान भारतीय नेता की वाशिंगटन की हर यात्रा के दौरान हिलेरी उनसे मिलती रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 13:59

comments powered by Disqus