Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 12:51
माले : राष्ट्रमंडल ने मालदीव की मौजूदा स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि सभी पक्षों को ज्यादा से ज्यादा संयम का परिचय देना चाहिए। संसद में हंगामे और हिंसा पर राष्ट्रमंडल के विशेष दूत डेनाल्ड मैककिनन ने कहा कि मजलिस (संसद) के शुरुआती सत्र की कार्यवाही को देखकर उन्हें निराशा हुई है।
उन्होंने कहा, माले में सुरक्षा की स्थिति से मुझे चिंता हुई है। सभी पक्षों को ज्यादा से ज्यादा संयंम का परिचय देना चाहिए। मैककिनन ने कहा, मैं जानता हूं कि सिर्फ खुले और निष्पक्ष संवाद के जरिए ही समाधान निकाला जा सकता है। राष्ट्रमंडल मंत्री स्तरीय कार्रवाई समूह से पहले ही मालदीव को बाहर किया जा चुका है। मैककिनन ने राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद और पूर्व शासक मौमून अब्दुल गयूम से मुलाकात की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 18:22