राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में ओबामा को मामूली बढ़त

राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में ओबामा को मामूली बढ़त

राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में ओबामा को मामूली बढ़तवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के विरुद्ध अंतिम दो प्रेसिडेंशियल डिबेट्स में लगातार दो प्रभावशाली प्रदर्शनों के बाद ताजा सर्वेक्षणों के अनुसार अपना आधार बढ़ाना शुरू कर दिया है।

रियल क्लीयर पॉलिटिक्स ने हाल ही में हुए सभी राष्ट्रीय सर्वेक्षणों के औसत के आधार पर कहा है कि ओबामा को मिल रही राष्ट्रीय बढ़त अब 2.1 प्वाइंट हो गई है। सबसे ताजा सर्वेक्षण हाल ही में टाइम पत्रिका ने किया जिसके मुताबिक ओबामा स्पर्धा के लिहाज से महत्वपूर्ण ओहायो प्रांत में पांच बिंदुओं से रोमनी पर बढ़त बनाये हुए हैं।

गैलप के नियमित सर्वेक्षण में रोमनी की बढ़त कम होती जा रही है। रोमनी अब ओबामा के 47 प्रतिशत समर्थन की तुलना में महज 50 प्रतिशत समर्थन हासिल कर रहे हैं जिससे स्पष्ट झलकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने चुनाव से पहले अंतिम दो बहसों में अपना आधार बढ़ा लिया है। इससे पहले 14 अक्तूबर से किये गये गैलप के पोल में रोमनी पांच से सात बिंदुओं के बीच बढ़त बनाये हुए थे। गैलप के मुताबिक ओबामा ने पंजीकृत मतदाताओं के सर्वेक्षण में भी बढ़त बना ली है। 14 अक्तूबर के बाद से पहली बार रोमनी के 47 प्रतिशत समर्थन के मुकाबले ओबामा ने 48 प्रतिशत समर्थन हासिल किया। हाल ही में हुए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सर्वेक्षणों में ओबामा और रोमनी के बीच कड़ी टक्कर चल रही है और दोनों ने विश्वास जताया है कि वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार तीसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में ओबामा की जीत सामान्य रही। अखबार ने कल लिखा कि राष्ट्रीय स्तर पर 49 प्रतिशत संभावित मतदाता रोमनी का समर्थन कर रहे हैं वहीं 48 प्रतिशत ओबामा के साथ हैं। अखबार के अनुसार, ‘लेकिन जैसी स्थिति पहली और दूसरी बहस के बाद थी, अधिकतर मतदाताओं ने कहा कि तीनों बहसों का मूल्यांकन करने पर उनकी मेसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर (रोमनी) को लेकर बेहतर राय है ना कि खराब।’

प्यू रिसर्च के एसोसिएट निदेशक माइकल डिमोक ने ‘द हिल’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि पहली बहस बड़ा कारक रही। कई लोग उनके (रोमनी के) बारे में नकारात्मक धारणा के साथ आए। लेकिन उन्होंने खुद को न केवल प्रतिस्पर्धी तथा बुद्धिमान के तौर पर पेश किया बल्कि उन्होंने अपनी नीतियों को बड़े विनम्र तरीके से पेश किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 25, 2012, 10:42

comments powered by Disqus