Last Updated: Friday, September 20, 2013, 00:27
वाशिंगटन : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा है कि रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में देने में कम से कम एक साल का समय लगेगा तथा इस पर एक अरब डॉलर का खर्च आएगा।
अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में असद ने कहा कि सीरिया में गृहयुद्ध नहीं हो रहा है, बल्कि उनका देश विदेश समर्थित अलकायदा के आतंकवादियों की घुसपैठ का शिकार हुआ है। असद ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की सीरिया में सरीन गैस इस्तेमाल से जुड़ी रिपोर्ट ‘अवास्तविक’ है और उन्होंने इससे इंकार किया कि हमले के पीछे उनकी सरकार थी।
उन्होंने कहा उस रासायनिक हमले के लिए आतंकी गुनहगार हैं जिसमें अमेरिका के अनुसार सैकड़ों बच्चों सहित 1,400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी। यह हमला दमिश्क के निकट बीते 21 अगस्त को हुआ था। संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट में किसी को कसूरवार तो नहीं ठहराया गया है पर कई विशेषज्ञों ने रिपोर्ट की व्याख्या करते हुए कहा है कि संकेत है कि हमले को असद के बलों ने अंजाम दिया।
असद ने कहा कि उनकी सरकार अपने रासायनिक हथियारों को त्यागने के संबंध में अमेरिका और रूस के अधिकारियों के साथ हुए एक तालमेल पर राजी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 20, 2013, 00:27