रिटायर होंगे भारत के मित्र एकरमैन - Zee News हिंदी

रिटायर होंगे भारत के मित्र एकरमैन

 

वाशिंगटन : भारत और भारतीय-अमरिकियों के हितैषी गैरी एकरमैन ने अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में अपना कार्यकाल समाप्त होने पर अपनी सेवानिवृति की घोषणा कर दी है।

 

एकरमैन के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, न्यूयार्क से कांग्रेस सदस्य एवं ‘कांग्रेशनल कॉकस ऑफ इंडिया’ के सह अध्यक्ष 69 वर्षीय गैरी एकरमैन ने अपने परिवार, कर्मचारियों, मित्रों और पार्टी के नेताओं से कहा है कि वह 16वें कार्यकाल के लिए कोशिश नहीं करेंगे।

 

उन्होंने एक बयान में कहा, क्वीन्स और लांग आइलैंड के निवासियों ने पिछले 34 वर्षों से अपने विश्वास और समर्थन के साथ मुझे सम्मान दिया, पहले न्यूयार्क के सीनेटर के तौर पर और फिर पिछले 15 साल में कांग्रेस सदस्य के रूप में।

 

उन्होंने कहा, मैं खुशनसीब हूं कि मुझे राज्यों की राजधानी और कांग्रेस में अपने पड़ोसियों की इच्छाओं के लिए आवाज उठाने का मौका मिला। एकरमैन ने एक बयान में कहा, कांग्रेस में अपने कार्यकाल के दौरान मुझे अपने चुनाव क्षेत्र के हजारों व्यक्तिगत लोगों की समस्याओं को उठाने का मौका मिला और सदन की वित्त एवं विदेश मामलों की समितियों में रहते हुए मुझे स्थानीय और वैश्विक नीतियों को भी प्रभावित करने का मौका मिला।

 

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए सबसे पहले 1983 में निर्वाचित हुए एकरमैन विदेशी मामलों एवं वित्तीय सेवा समितियों के वरिष्ठ सदस्य हैं । भारतीय-अमेरिकी समुदाय में वह अमेरिकी कांग्रेस में भारत के सबसे अच्छे मित्रों में से माने जाते हैं ।

 

‘कांग्रेशनल कॉकस ऑफ इंडिया’ के सदस्य के तौर पर उनके योगदान के लिए वर्ष 2002 में उन्हें भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
एकरमैन का कार्यकाल दो जनवरी 2013 को समाप्त हो रहा है।  (एजेंसी)

First Published: Friday, March 16, 2012, 18:53

comments powered by Disqus