रिपब्लिकन कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगी निक्की

रिपब्लिकन कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगी निक्की

रिपब्लिकन कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगी निक्कीवाशिंगटन : भारतीय अमेरिकी और दक्षिणी कैरोलिना की गवर्नर निक्की हेली को रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्राइम टाइम वक्ता बनाया गया है लेकिन अब वह सोमवार की बजाय कल पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। उष्णकटिबंधीय तूफान इसाक की वजह से उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है ।

निक्की कल राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए टेम्पा पहुंच गई हैं और उनके जीवन के अब तक के सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे इस भाषण को देने के लिए तैयार हैं।

वह न केवल पूरे देश से टेम्पा आये हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी बल्कि करोड़ों अमेरिकी लोग कल रात प्राइम टाइम में उनके भाषण को सुनेंगे। इससे पहले आज उन्हें प्राइम टाइम में भाषण देना था।

उष्ण कटिबंधीय तूफान इसाक के फ्लोरिडा पहुंचने को देखते हुए अधिवेशन के आज के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। इसके फलस्वरूप आयोजकों ने आज के वक्ताओं का भाषण न केवल अगले तीन दिन के लिए टाल दिया बल्कि कुछ वक्ताओं से भाषण छोटा करने के लिए कहा।

निक्की हेली के चीफ ऑफ स्टॉफ टिम पर्सन के मुताबिक उनका भाषण बचपन में भारतीय प्रवासी के रूप में उनके जीवन से होगा। इस भाषण में वह रोमनी के साथ अपनी मित्रता के बारे में भी कहेंगी।

इस बीच बॉबी जिंदल के बारे में अभी पक्का नहीं है कि वे अधिवेशन में हिस्सा लेंगे या नहीं क्योंकि उनके राज्य लुसियाना में उष्कटिबंधीय तूफान इसाक पहुंच सकता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 17:52

comments powered by Disqus