‘रियो प्लस 20’ पर टकराव और असमंजस का साया

‘रियो प्लस 20’ पर टकराव और असमंजस का साया

रियो डी जनेरियो : पृथ्वी को हरा-भरा करने के मकसद से एक समझौते की उम्मीदों के बीच ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो में आयोजित सम्मेलन के लिए विभिन्न देशों के नेताओं का यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

‘संयुक्त राष्ट्र पृथ्वी सम्मेलन’ के 20 साल पूरा होने के मौके पर यहां आयोजित यह सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा और 193 देशों के सम्मेलन में करीब 100 राष्ट्राध्यक्षों अथवा सरकारी प्रतिनिधियों के यहां पहुंचने की संभावना है। सम्मेलन की शुरुआत बुधवार से हो रही है।

आगामी शुक्रवार को जारी होने वाले ‘मास्टर प्लान’ को लेकर बातचीत समस्याओं से घिर गई है और कार्यकर्ताओं ने आशंका जताई है कि यहां दुखद समझौता होने वाला है।

रियो में 50 पृष्ठों का एक मसौदा रखा गया है, जो दुनिया में कई परेशानियों की शिनाख्त करेगा और इस बारे में बताएगा कि दुनिया भर के देश इनसे किस तरह निपटेंगे।

सम्मेलन के आखिरी दिन ‘द फ्यूचर वी वांट’ नामक संयुक्त वक्तव्य लाया जाना है। इसमें आने वाले दशकों एवं उसके बाद भी समग्र विकास को लेकर दिशा-निर्देश निहित होंगे। इसको तैयार करने में कई महीने लगे हैं।

यहां बातचीत का नतीजा अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि यूरोप की शिकायत है कि प्रतिबद्धताएं उम्मीद के मुताबिक मजबूत नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 20:22

comments powered by Disqus