Last Updated: Friday, August 23, 2013, 21:01

बीजिंग: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से निष्कासित नेता बो शिलाई के खिलाफ चल रहे हाई-प्रोफाइल मुकदमे ने नया और दिलचस्प मोड़ ले लिया है। फिलहाल जेल में बंद बो की पत्नी ने उनके खिलाफ गवाही देते हुए अदालत को बताया है कि उन्होंने अपने पति को रिश्वत में मिले धन से फ्रांस में 26 लाख यूरो कीमत का आलीशान बंगला खरीदा है।
बो की पत्नी की इस गवाही ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की गोपनीय कार्यप्रणाली के संबंध में भी बड़ा खुलासा किया है।
पूर्वी शानदोंग प्रांत के जिनान शहर में 64 वर्षीय बो के खिलाफ रिश्वतखोरी, गबन और अधिकार के दुरुपयोग के मामले में चल रही सुनवायी के दूसरे दिन चीनी अभियोजकों ने शुक्रवार को उनकी पत्नी गु काईलाई के इकबालिया बयान का वीडियो दिखाकर उन्हें पसोपेश में डाल दिया।
दूसरी ओर बो ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें फंसाने की कोशिश बताया। जिनान इंटरमीडिएट कोर्ट ने अपने माइक्रो ब्लॉग अकाउंट पर वीडियो की जानकारी अपलोड की है जिसमें कहा गया है कि गु (54) ने ब्रिटिश उद्योगपति नील हेयवुड की मदद से फ्रांस में निस के निकट एक बंगला खरीदा है।
पर्यवेक्षकों का कहना है कि गु के बयान ने चीन के शीर्ष नेताओं के निजी जीवन के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्य उजागर किए हैं। औद्योगिक सुधार के बाद चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है और इस दौरान देश के शीर्ष नेताओं की जीवन शैली में भी महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं।
गु ने उनके पुत्र गो गुआगुआ की सुरक्षा के संबंध में धमकी देने पर वर्ष 2011 में हेयवुड की हत्या कर दी थी। गु को निलंबित मौत की सजा दी गई है और उन्हें दो वर्ष की राहत दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 21:01