Last Updated: Monday, June 11, 2012, 13:09
तेहरान : ईरान के एक वार्ताकार ने चेताया है कि अधूरी तैयारियों के कारण ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर मास्को में इस महीने होने वाली वार्ता टल सकती है। यह वार्ता 18 -19 जून को होनी है।
आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने कहा कि अली बोगेरी ने वरिष्ठ ईयू अधिकारी हेलगा शमिद को आज पत्र लिखकर शिकायत की। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 11, 2012, 13:09