रूस: 16 गोली लगने पर भी जिंदा बच गया

रूस: 16 गोली लगने पर भी जिंदा बच गया

मास्को : रूस के वोलगोग्राद शहर में एक व्यवसायी के शरीर में 16 गोली लगने के बावजूद उसकी जान बच गई। इस व्यक्ति की कार पर राइफल से हमला किया गया था। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक यह जानकारी क्षेत्रीय जांचकर्ताओं ने दी।

इनवेस्टिगेटिव कमिटि की प्रवक्ता नातल्या कुनित्सकाया ने बताया कि इस व्यक्ति पर कालासनिकोव राइफल से एक अज्ञात हमलावर ने गुरुवार शाम उस वक्त गोली चलाई जब वह शहर के जेरजिनस्क जिले मेंअपनी टोयोटा कार चला रहा था।

उन्होंने कहा कि पीड़ित को 16 गोली लगी थी, ज्यादातर गोली शरीर के बाएं हिस्से में लगी थी। उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 11:09

comments powered by Disqus