रूस अटलांटिक- भूमध्यसागर में करेगा ताकत का प्रदर्शन

रूस अटलांटिक- भूमध्यसागर में करेगा ताकत का प्रदर्शन

मास्को : रूस ने सामरिक शक्ति संतुलन कायम रखने के लिए अटलांटिक- भूमध्यसागर में युद्धाभ्यास करने का फैसला किया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि देश का एक नौसैन्य कार्यबल अटलांटिक-भूमध्यसागर व काला सागर में युद्धाभ्यास करेगा।

समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कार्यबल में रूस के उत्तरी, बाल्टिक व काला सागर स्थित नौ सैन्य बेड़े शामिल होंगे।

अधिकारी ने कहा, युद्धक पोतें उत्तरी अटलांटिक की ओर बढ़ गई हैं।

कार्यबल में एडमिरल चाबानेंको उदालॉय-2 श्रेणी का विध्वंसक, एलेक्जेंडर ओत्राकोवस्की, जॉर्ज पोबेदोनोसेत्स व कोन्दोपोगा उभयचर लड़ाकू युद्धपोतों के अलावा निकोलाई चिकर व सर्जेई ओसिपोव सहायता पोतें शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि कार्यबल उत्तरी अटलांटिक में बाल्टिक बेड़े के पोतों से मिलेगा, जिसमें यारोस्लाव मुद्री युद्धपोत व लीना टैंकर शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 16:41

comments powered by Disqus