Last Updated: Monday, March 18, 2013, 22:30

बीजिंग : चीन के नए राष्ट्रपति शी चिनफिंग 20 से 30 मार्च के बीच रूस, तनजानिया, दक्षिण अफ्रीका और कांगो का दौरा करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका डरबन शहर में 26-27 मार्च को आयोजित होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में भी वह शिरकत करेंगे।
ब्रिक्स सम्मेलन से इतर उनका भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिलने का कार्यक्रम है।
शी रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, तनजानिया के राष्ट्रपति जकयास मृशो किवेते, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा और कांगो के राष्ट्रपति डेलिस सासोउ के निमंत्रण पर संबंधित देशों का दौरा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 22:30