Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 18:00
मास्को : रूस ने कहा कि मास्को में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के कथित एजेंट की गिरफ्तारी से अमेरिका के साथ उसके संबंधों पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। रूसी संसद के ऊपरी सदन फेडरेशन काउंसिल की विदेश मामलों की समिति के उपाध्यक्ष एंद्रेई क्लिमोव ने कहा कि रूस-अमेरिका के संबंधों में हालांकि ऐसी घटनाओं को अच्छा नहीं कहा जा सकता, लेकिन इससे द्विपक्षीय संबंधों पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि रूस-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी है और दोनों देशों के बीच सीरिया, कोरियाई द्वीप, अफगानिस्तान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर समझौता है। ऐसी घटनाओं से इन पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।
फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने मंगलवार को कहा था कि उसने रूस की विशेष सेवा के एक अधिकारी को भर्ती करने की कोशिश में रयान क्रिस्टोफर नाम के एक अमेरिकी राजनयिक को 13 मई को हिरासत में लिया था। इस मामले में बुधवार को रूस में अमेरिका के राजदूत माइकल मैक्फॉल को भी विदेश मंत्रालय ने तलब किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 18:00