रूस और पड़ोसी देशों का संयुक्त युद्धाभ्यास

रूस और पड़ोसी देशों का संयुक्त युद्धाभ्यास

मास्को : रूस और मध्य एशियाई सेना के पायलट इस वक्त मिसाइल हमलों से निपटने के लिए संयुक्त रूप से युद्धाभ्यास कर रहे हैं। यह जानकारी सेना के एक अधिकारी ने दी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार रूसी वायुसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल व्लादिमीर देर्याबिन ने कहा कि अभ्यास में हिस्सा लेने वाले अन्य पायलट कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान से हैं।

`क्लियर स्काई 2012` के नाम से शुक्रवार को आरम्भ हुआ यह सैन्य अभ्यास 16 अक्टूबर तक चलेगा। अभ्यास के दौरान क्रूज मिसाइल हमलों को विफल करने सहित अन्य चीजों पर भी योजनाबद्ध तरीके से ध्यान दिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 13:46

comments powered by Disqus