Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 14:32
जकार्ता : रूस का एक यात्री विमान बुधवार को इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा क्षेत्र में लापता हो गया। विमान में क्रू मेंबर समेत 50 लोग सवार हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता बामबैंग इरवान ने बताया कि रूसी व्यापारियों एवं जकार्ता में तैनात रूसी दूतावास के अधिकारियों को ले जाने वाला सुखोई सुपर जेट-100 अपना सम्पर्क खो चुका है। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान पर इंडोनेशिया के कुछ नागरिक भी सवार हैं।
इरवान ने बताया कि विमान ने पूर्वी जकार्ता के हलीम पेरदाना कुसुमा वायु ठिकाने से उड़ान भरी थी। वह बोगोर स्थित एक छोटे हवाईअड्डे के समीप 10 हजार फिट की ऊंचाई से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसका दिन के 2.25 बजे सम्पर्क टूट गया। इरवान ने बताया कि मौसम खराब होने की कोई सूचना नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 09:54