Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 18:16
जिनेवा : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी सीरिया के रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय निगरानी में लाने के रूस के प्रस्ताव की गंभीरता जांचने के लिए आज जिनेवा पहुंचे। केरी और अमेरिकी विशेषज्ञों का एक दल आज और कल अपने रूसी समकक्षों के साथ दो दिन बैठकें करेगा।
उन्हें करीब एक हजार टन रासायनिक हथियारों का भंडार और अन्य सामग्री सक्रिय युद्ध क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में लाने और उन्हें खत्म करने के रास्ता निकलने की आशा है। केरी के साथ के अधिकारियों ने कहा कि वे रूस के अधिकारियों के साथ इस प्रक्रिया के लिए सैद्धांतिक रूप से शीघ्र सहमत होने का प्रयास करेंगे।
एक अधिकारी ने कहा कि यह कार्य करने योग्य लेकिन मुश्किल और जटिल है। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका रूस की ओर से गंभीरता के संकेतों की तलाश में है। एक अन्य अधिकारी ने रूस द्वारा दिये गये विचारों को फिलहाल केवल ‘शुरूआती स्थिति’ बताया जिस पर तकनीकी विशेषज्ञों से मदद लेने और उस पर काफी काम करने की जरूरत है।
अमेरिकी दल में वे अधिकारी भी शामिल हैं जो पहले खाड़ी युद्ध के बाद इराक में और वर्ष 2003 के बाद लीबिया में हथियारों के निरीक्षण और उन्हें खत्म करने के काम में शामिल रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 18:16