Last Updated: Monday, December 5, 2011, 05:38
मास्को : प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन की सत्तारूढ़ यूनाइटेड रशिया पार्टी को बड़ा झटका लगा है और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़े गए चुनावों में उसने अपना संसदीय बहुमत खो दिया है।
पुतिन की पार्टी रविवार के संसदीय चुनावों में 50 फीसदी मत से ज्यादा पाने में तो कामयाब रही लेकिन दूसरे में वह दो तिहाई का अपनी बहुमत गंवा बैठी है। 88 मतों की गिनती के बाद यूनाइटेड रशिया को 50.2 फीसदी मत मिले जबकि 2007 के चुनावों में उसे 64 प्रतिशत मत हासिल हुए थे।
कम्युनिस्ट पार्टी, केपीआरएफ 19.12 फीसदी मतों के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि जस्ट रशिया 13.02 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर है। इस मतदान को पुतिन की लोकप्रियता का इम्तिहान माना जा रहा है जो मार्च में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने वाले हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 14:08