Last Updated: Monday, January 30, 2012, 17:21
मास्को : प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को रूस में नई अर्थव्यवस्था बनाने का वादा किया।
खुद को आर्थिक स्थिरता के मामले में रूस की सर्वश्रेष्ठ उम्मीद बताने वाले पुतिन ने यह स्वीकार भी किया कि देश ने व्यवस्थागत भ्रष्टाचार, एक असंतोषजनक व्यवसायिक माहौल और उर्जा निर्यात पर एक अस्वीकार्य निर्भरता को झेला है।
पुतिन ने बिजनेस अखबार वेदमोस्ती में लिखे एक लेख में ये बातें कही हैं। गौरतलब है कि रूस में चार मार्च को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं और पुतिन तीसरी बार इस चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कमर कस रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 30, 2012, 22:51