Last Updated: Monday, December 12, 2011, 13:54
मास्को : रूस के प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जांच का आदेश देने और लगातार हो रहे प्रदर्शनों के बावजूद हाल ही में हुए आम चुनाव के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आम चुनाव में पुतिन की पार्टी बहुत ही कम अंतर से विजयी हुई है।
पुतिन के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने बताया कि अगर आप इन सभी कथित सबूतों को जुटा भी लेते हैं तो यह बमुश्किल कुल मत का 0.5 प्रतिशत होगा। पेस्कोव ने कहा कि अगर सैद्धांतिक तौर पर यह सोचें भी कि हमें अदालत में जवाब देना होगा तो यह सबूत चुनाव की सत्यता और परिणाम पर कोई असर नहीं डाल पाएंगे।
प्रवक्ता की यह प्रतिक्रिया राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव द्वारा इस मामले में जांच के लिए चुनाव आयोग को आदेश देने के बाद आई है।
दूसरी ओर, मेदवेदेव की ओर से इस जांच के बारे में फेसबुक पर घोषणा करने के बाद करीब 10 हजार लोगों ने उनके होम पेज को देखा और उन्हें भला बुरा कहा। कई लोगों ने तो बेहद अभद्र लहजे और शब्दों का इस्तेमाल कर उनके होम पेज पर अपना कमेंट लिखा। राष्ट्रपति ने शनिवार को चुनावों में हुई धांधली को लेकर करीब 50 हजार लोगों के प्रदर्शन के बाद जांच के आदेश दिए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 21:24