Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 15:03
मास्को : रूस ने साल 2012 में 65 राष्ट्रों के साथ 17.6 अरब डॉलर के 1,309 हथियारों के लिए अनुबंध किया। एक उच्च अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
सरकार द्वारा नियंत्रित हथियार कम्पनी रोसोबोरोनेक्सपोर्ट के प्रमुख एनाटोली इसाइकिन ने कहा कि 2011 की तुलना में इस साल 150 प्रतिशत अधिक मौद्रिक मूल्य के हथियारों का अनुबंध किया गया है।
इसाइकिन ने रूस के सीरिया, भारत, चीन, इराक, ईरान, अफगानिस्तान और दूसरे राष्ट्रों के साथ सुरक्षा और तकनीकी क्षेत्र में सहयोगात्मक नीतियों पर भी बात की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 15:03