Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 18:53
मास्को (इतर तास) : रूस ने एक नई अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है जिसका इस्तेमाल देश की अत्यंत प्रशिक्षित सेना मिसाइल रोधी प्रणाली को भेदने के लिए करेगी।
रूस के सामरिक मिसाइल बलों के प्रवक्ता कर्नल वदिम कोवल के मुताबिक इस नई मिसाइल के एक नमूने को मोबाइल लांचर की मदद से मास्को के समयानुसार रात 10 बजकर 28 मिनट पर अस्त्रखान क्षेत्र में कापुस्तिन यार परीक्षण मैदान में किया गया।
कावेल ने कहा, ‘मिसाइल के मॉडल आयुध ने कजाखिस्तान के सरी शागन परीक्षण पैड पर लक्ष्य को निशाना बनाया।’ इस मिसाइल का इस्तेमाल रूस के सामरिक मिसाइल बलों द्वारा मिसाइल रोधी प्रणाली को भेदने के लिए किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 18:53