रूस ने पकड़ा चीनी जासूस - Zee News हिंदी

रूस ने पकड़ा चीनी जासूस

मास्को : रूस ने बुधवार को एक चीनी जासूस को गिरफ्तार करने की घोषणा की जो एस-300 मिसाइल प्रतिरोधी प्रणाली से जुड़े दस्तावेज हासिल करने की कोशिश कर रहा था. रिया नोवस्ती ने रूस की संघीय सुरक्षा सर्विस के वक्तव्य के हवाले से बताया कि तुन शेंजन को पिछले साल अक्तूबर में गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसकी हिरासत को आज ही सार्वजनिक किया गया.

वक्तव्य में कहा गया कि पूछताछ में चीनी नागरिक ने बताया गया कि वह चीनी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा था. इससे यह साफ हो गया है कि चीनी नागरिक चीन की सुरक्षा एजेंसी के लिए आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के अनुवादक के तौर पर काम कर रहा था और एस-300 मिसाइल प्रणाली के तकनीकी और मरम्मत संबंधी दस्तावेज की खुफिया सूचनाओं को जुटा रहा था.

एस-300 मिसाइल प्रणाली की क्षमता दो मिनट में 10 हवाई निशानों को पता कर नष्ट कर देने की है. सोवियत काल में विकसित की गई इस प्रणाली की जगह अब और उन्नत एस-400 प्रणाली आ चुकी है. (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 23:09

comments powered by Disqus