रूस बनाएगा पांचवीं पीढ़ी का युद्धक विमान

रूस बनाएगा पांचवीं पीढ़ी का युद्धक विमान

मास्को : रूस के प्रधानमंत्री दमित्रि मेदवेदेव ने शनिवार को पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान को विकसित करने की योजना का खुलासा किया। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, `पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान के साथ लम्बी दूरी के लिए विमान विकसित करने की योजना है। मैं नये रणनीतिक युद्धक विमान के बारे में बात कर रहा हूं।`

उन्होंने कहा कि वर्तमान युद्धक विमानों की मरम्मत एवं आधुनिकीकरण पर्याप्त नहीं होगा। उनकी यह टिप्पणी वरिष्ठ मंत्री द्वारा नये युद्धक विमानों के औचित्य पर प्रश्न खड़ा करने के कुछ दिन बाद आया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 10, 2012, 10:34

comments powered by Disqus